छत्तीसगढ़ का लोकपर्व पोला आज प्रदेशभर में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर किसानों ने अच्छी फसल की कामना के साथ अपने हल और बैलों की पूजा-अर्चना की। पोला त्यौहार, कृषि संस्कृति में पशुधन के महत्व को दर्शाने वाला पर्व है। आज बच्चों ने मिट्टी से बने बैल और अन्य खिलौनों का आनंद उठाया।
रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में भी आज तीजा-पोरा तिहार धूमधाम से मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। वहीं, पोला तिहार के अवसर पर राजधानी रायपुर के रावणभाटा में बैल दौड़, बैल सजावट और किसान सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खेल और युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए।