छत्तीसगढ़ : कल से चैत्र नवरात्र पर्व की शुरूआत होगी। इस दौरान नौ दिनों तक मां शक्ति के नौ रूपों की आराधना की जाएगी। देवी मंदिरों में घट स्थापना कर ज्योति कलश भी प्रज्जवलित किए जाएंगे। नवरात्र को लेकर डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी का दरबार सज-धज कर तैयार हो गया है। माता के दर्शन के लिए आने वाले पदयात्रियों के लिए पंडालों में अलग व्यवस्था की गई है, जहां स्वास्थ्यकर्मी चौबीस घंटे अपनी सेवाएं देंगे।
पद यात्रियों की सुरक्षा के लिए कल से राजनांदगांव शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह व्यवस्था नवरात्र तक जारी रहेगी।
वहीं, रेलवे प्रशासन ने पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवरात्र के दौरान कई ट्रेनों का अस्थाई ठहराव डोंगरगढ़ में दिया है।
रायपुर और रतनपुर के प्रसिद्ध महामाया मंदिर, जांजगीर-चांपा जिले के चन्द्रहासिनी मंदिर और महासमुंद जिले के खल्लारी और चंडी देवी मंदिर सहित प्रदेशभर के अन्य देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्र को लेकर लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उधर, दंतेवाड़ा जिले के दंतेश्वरी मंदिर में इस बार भी श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी मात्रा में ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी दी गई है। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे और अन्य व्यवस्था भी दुरूस्त की जा रही है।
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्रि, हिन्दू नववर्ष और गुड़ी पड़वा की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।