अप्रैल 11, 2024 8:34 अपराह्न | Chhattisgarh news

printer

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने बिलासपुर जिला अस्पताल में पिछले तीन महीने से थायराइड की जांच बंद होने संबंधी खबरों को संज्ञान में लिया

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने बिलासपुर जिला अस्पताल में पिछले तीन महीने से थायराइड की जांच बंद होने संबंधी खबरों को संज्ञान में लिया है। इस मामले में मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति रजनी दुबे की खंडपीठ ने स्वास्थ्य विभाग और छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य सचिव को जिला अस्पताल में पिछले तीन महीने से थायराइड की जांच बंद होने के संबंध में हलफनामा दायर करने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई बाईस अप्रैल को होगी।