छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों ने भी बिलासपुर में निर्धारित मतदान केन्द्रों में अपने परिवारजनों के साथ पहुंचकर वोट डाले।
तीसरे चरण में राज्य की सात सीटों की बात करें तो रायपुर में मुख्य मुकाबला भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के विकास उपाध्याय के बीच है। वहीं, दुर्ग से भाजपा के विजय बघेल और कांग्रेस के राजेन्द्र साहू, बिलासपुर से भाजपा के तोखन साहू और कांग्रेस के देवेन्द्र यादव, जांजगीर-चांपा से भाजपा की कमलेश जांगड़े और कांग्रेस के डॉक्टर शिवकुमार डहरिया, कोरबा से भाजपा की सरोज पांडेय और कांग्रेस की ज्योत्सना महंत, रायगढ़ से भाजपा के राधेश्याम राठिया और कांग्रेस की डॉक्टर मेनका देवी सिंह तथा सरगुजा से भाजपा के चिंतामणि महाराज और कांग्रेस की शशि सिंह के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि राज्य की ग्यारह लोकसभा सीटों में से उन्नीस अपै्रल को हुए पहले चरण में बस्तर में तो वहीं छब्बीस अपै्रल को हुए दूसरे चरण में तीन लोकसभा सीटों – राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में मतदान हुआ था।
मतगणना चार जून को होगी और इसी दिन चुनावी नतीजे सामने आ जाएंगे।
Site Admin | मई 7, 2024 8:35 अपराह्न | Chhattisgarh news | LOK SABHA ELECTION UPDATE
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों ने भी बिलासपुर में निर्धारित मतदान केन्द्रों में अपने परिवारजनों के साथ पहुंचकर वोट डाले