छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा संचालित ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा अति संवेदनशील क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में अहम भूमिका निभा रही है। जिले के अरनपुर, पालनार और अन्य दूरस्थ उप-स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से लोगों के घरों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुंचाई जा रही है। वर्तमान में प्रतिदिन पचास से अधिक मरीज ई-संजीवनी के माध्यम से टेलीमेडिसिन सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। इस सुविधा के शुरू हो जाने से अब मरीजों को इलाज के लिए गांव से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मरीज वीडियो कॉल के माध्यम से सीधे डॉक्टरों से बातचीत कर अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बता रहे हैं।
Site Admin | सितम्बर 2, 2024 7:59 अपराह्न | Chhattisgarh news
छत्तीसगढ़: ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा अति संवेदनशील क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में अहम भूमिका निभा रही
