मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

छत्तीसगढ : मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर संपूर्णता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

छत्तीसगढ : मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर जिला मुख्यालय में आज संपूर्णता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर उत्पादों और उपकरणों को प्रदर्शित किया गया। वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सांसद संतोष पांडेय ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ स्टॉल का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान जिले के दूरस्थ इलाकों के मरीजों के लिए ‘‘डॉक्टर आपके द्वार‘‘ योजना के तहत एम्बुलेंस सुविधा का शुभारंभ भी किया गया। सांसद ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया। वहीं, कार्यक्रम में सांसद ने स्कूली बच्चो को साइकल का वितरण किया।