अगस्त 6, 2025 8:49 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया। यह मुठभेड़ गंगालूर क्षेत्र में हुई। सुरक्षा बलों ने मारे गए माओवादी से हथियार भी बरामद किए हैं। इस बीच, बीजापुर जिले में ही आज नौ माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से छह माओवादियों पर कुल चौबीस लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के अंतर्गत पचास-पचास हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला