छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली मारी गईं । मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने मौके से मारे गए माओवादियों के शव के साथ दो राइफल और भारी मात्रा में माओवादी सामान बरामद किया है।
नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि कांकेर जिले की सीमा पर 30 से अधिक माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सीमा सुरक्षा बल, जिला रिजर्व गार्ड और स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए भेजा गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने टीम पर घात लगाकर हमला किया।