छठे चरण में प्रदेश की 14 सीटों के लिए दाखिल कुल 296 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की आज जांच की गई। नामांकन के अंतिम दिन कल 123 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं बलरामपुर जनपद की गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिये कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।
नामांकन पत्रों की जांच के दौरान लालगंज लोकसभा सीट पर चार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र आज निरस्त किये गये। वहीं इस सीट पर सात प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाये गये हैं। उधर, आजमगढ़ सीट पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ, सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव और बसपा प्रत्याशी मशहूद अहमद समेत नौ प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं। वहीं इस सीट पर 20 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त किये गये हैं।
इस चरण के लिये नाम वापसी की अंतिम तिथि नौ मई है। छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और मछलीशहर संसदीय सीट के अलावा बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिये 25 मई को मतदान होगा।