सितम्बर 1, 2023 11:39 पूर्वाह्न | malnutrition | Rashtriya Poshan Maah | Suposhit Bhar

printer

छठा राष्‍ट्रीय पोषण माह आज से शुरू

छठा राष्‍ट्रीय पोषण माह आज से शुरू हो गया है। सरकार इस वर्ष सितम्‍बर में पूरे महीने इसे मनाएगी। केन्‍द्र सरकार की प्रमुख पहल पोषण अभियान ने गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माओं, किशोरियों और छह वर्ष से कम आयु के बच्‍चों में व्‍यापक रूप से पौष्टिक आहार की आपू‍र्ति मजबूत करने में महत्‍पूर्ण भूमिका निभाई है। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष योजना के तहत पूरे जीवन चक्र में कुपोषण की समस्‍या से निपटने का लक्ष्‍य रखा गया है। मंत्रालय ने बताया कि पोषण माह दो हजार 23 में गर्भावस्‍था, शैशवकाल, बचपन और किशोरावस्‍था में पोषण के महत्‍व के बारे में जागरूकता फैलाने पर विशेष ध्‍यान
दिया जाएगा।
 
सरकार ने इस प्रकार की जागरूकता के लिए सुपोषित भारत, साक्षर भारत और सशक्‍त भारत का नारा दिया है। मंत्रालय ने बताया कि पोषण माह में पोषण की जागरूकता को विभिन्‍न कार्यक्रमों के जरिए जमीनी स्‍तर तक ले जाया जाएगा।