मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 8, 2024 8:08 अपराह्न | UP NEWS | चैत्र नवरात्रि

printer

चैत्र नवरात्र की शुरुआत कल से, लखनऊ समेत प्रदेश भर में दुर्गा मंदिरों में तैयारियां अंतिम चरण में

चैत्र नवरात्र की शुरूआत कल से होने जा रही है। इसे लेकर लखनऊ समेत प्रदेश भर में दुर्गा मंदिरों में तैयारियां अन्तिम चरण में हैं। मिर्जापुर जिले में स्थित विध्यवासिनी धाम तथा बलरामपुर के देवीपाटन शक्तिपीठ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। मंदिरों में भीड़ को प्रबंधित करने के लिये पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। शक्तिपीठ विध्यवासिनी धाम में आज मध्य रात्रि से 9 दिवसीय चैत्र नवरात्र मेला प्रारम्भ हो रहा है। मेले की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

विन्ध्याचल में आज मध्य रात्रि से चैत्र नवरात्र मेला प्रारम्भ हो जायेगा। मेले को सुरक्षा की दृष्टि से 10 जोन व 21 सेक्टरों में विभाजित कर जोनल मजिस्ट्रेटों व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। उत्तर मध्य रेलवे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये विंध्याचल स्टेशन पर एक दर्जन से भी अधिक ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था की है। परिवहन विभाग प्रदेश के विभिन्न जिलों को विंध्याचल से जोड़ने के लिये 200के करीब अतरिक्त बसें चला रहा है। मेला क्षेत्र मे सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। 2,000 से भी अधिक पुलिस के जवान तैनात किये जा रहे हैं। माता विंध्यवासिनी मंदिर की सुरक्षा के लिये आतंक विरोधी दस्ता ए टी एस की तैनाती की गयी है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित दर्शन कराने के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जाएगी। माँ विंध्यवासिनी देवी मंदिर के गर्भगृह के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। मेले में हिस्सा लेने के लिये श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। माँ विंध्यवासिनी मंदिर सहित अन्य मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। माता का धाम  नवरात्रि भर फूलों की महक से महकेगा।