चीन ने अमरीका की सभी वस्तुओं पर 84 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है। चीन ने कहा कि नए शुल्क 10 अप्रैल की मध्यरात्रि से लागू होंगे। चीन ने कहा है कि वह अमरीका पर जवाबी शुल्क 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 84 प्रतिशत कर रहा है।
इससे पहले, अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की चीन की वस्तुओं पर 104 प्रतिशत शुल्क लगाने के बाद चीन ने अमरीका पर “धमकाने वाली प्रथाओं” का आरोप लगाया है। चीन ने आज प्रकाशित एक श्वेत पत्र में आरोप लगाया कि अमरीका ने वैश्विक व्यापार व्यवस्था और वैश्विक औद्योगिक तथा आपूर्ति श्रृंखलाओं की सुरक्षा और स्थिरता को गंभीर नुकसान पहुँचाया है। इस बीच, चीन ने कहा कि इस मुद्दे पर अमरीका के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।
इससे पहले डॉनल्ड ट्रंप ने चीन पर 104 प्रतिशत जवाबी शुल्क लगाया था। यूरोपीय संघ के सदस्य देशों ने कुछ अमरीकी आयातित वस्तुओं पर शुल्क लगाने के पक्ष में मतदान किया है। यूरोपीय संघ के सदस्य देशों ने बादाम, संतरे का जूस, मु्र्गी पालन, सोयाबीन, स्टील, एल्युमीनियम, तंबाकू और नौकाओं सहित विभिन्न अमरीकी उत्पादों पर 25 प्रतिशत जवाबी शुल्क को मंजूरी दी। यह अमरीका द्वारा यूरोपीय संघ के स्टील और एल्युमीनियम आयात पर इसी तरह के शुल्क लगाने के जवाब में है। नए शुल्क 20 अरब यूरो से अधिक के सामान को प्रभावित करेंगे। आयोग ने कहा कि नए शुल्क इस महीने की 15 तारीख से लागू होंगे। यूरोपीय संघ अमरीकी शुल्क को अनुचित और हानिकारक मानता है, जिससे दोनों पक्षों के साथ-साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था को भी नुकसान हो रहा है।