अप्रैल 9, 2025 6:07 अपराह्न

printer

चीन ने अमरीका की सभी वस्तुओं पर 84 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्‍क लगाने की घोषणा की है

चीन ने अमरीका की सभी वस्तुओं पर 84 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्‍क लगाने की घोषणा की है। चीन ने कहा कि नए शुल्क 10 अप्रैल की मध्यरात्रि से लागू होंगे।   

    इससे पहले, अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की चीन की वस्तुओं पर 104 प्रतिशत शुल्क लगाने के बाद चीन ने अमरीका पर “धमकाने वाली प्रथाओं” का आरोप लगाया है। चीन ने आज प्रकाशित एक श्वेत पत्र में आरोप लगाया कि अमरीका ने वैश्विक व्यापार व्यवस्था और वैश्विक औद्योगिक तथा आपूर्ति श्रृंखलाओं की सुरक्षा और स्थिरता को गंभीर नुकसान पहुँचाया है। इस बीच, चीन ने कहा कि इस मुद्दे पर अमरीका के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।

    इससे संबंधित एक घटनाक्रम में, दक्षिण कोरिया के व्यापार मंत्री, चेओंग इन-क्यो, अमरीका के साथ शुल्‍क समझौते पर बातचीत करने के लिए वाशिंगटन में हैं। अमरीका ने कार और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता देश पर 25 प्रतिशत का व्यापक शुल्‍क लगाया है।

    दूसरी ओर, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने अपनी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि अमरीका के शुल्‍क से बढ़ते व्यापार तनाव ने वैश्विक विकास और वित्तीय स्थिरता के लिए खतरा बढ़ा दिया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला