मार्च 29, 2024 10:16 अपराह्न

printer

चीन की कम्पनियों ने पाकिस्तान में आतंकी खतरे को देखते हुए दासू और डायमर भाषा बांध परियोजनाओं पर निर्माण कार्य रोका

चीन की कम्पनियों ने पाकिस्तान में आतंकी खतरे को देखते हुए दासू और डायमर भाषा बांध परियोजनाओं पर निर्माण कार्य रोक दिया है। इस बीच, 26 मार्च को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में चीनी नागरिकों पर आत्मघाती हमले की जांच के लिए चीन से एक दल आज इस्लामाबाद पहुंचा। इस हमले में चीन के पांच नागरिकों और एक पाकिस्तानी ड्राइवर की मौत हो गई थी। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने आज चीनी जांचकर्ताओं को हमले की जांच से जुड़ी जानकारी दी।

हमले के समय चीनी इंजीनियर और कर्मचारी, दासू बांध पनबिजली परियोजना की ओर जा रहे थे। मीडिया की ख़बरों के अनुसार, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे और अन्य परियोजनाओं पर 12 सौ से अधिक चीनी कर्मचारी कार्यरत हैं।