मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 20, 2025 8:57 पूर्वाह्न

printer

चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में पूंजीगत व्यय में वृद्धि वाले राज्यों में मध्यप्रदेश देश के शीर्ष तीन राज्यों में शामिल हुआ है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल मंत्रि-परिषद की बैठक से पूर्व संबोधित करते हुए बताया कि चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में पूंजीगत व्यय में वृद्धि वाले राज्यों में मध्यप्रदेश देश के शीर्ष तीन राज्यों में शामिल हुआ है। कैग के आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश ने 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रदेश ने अब तक का सर्वाधिक 66 हजार 218 करोड़ रुपए का निर्यात किया हैजो फार्मास्युटिकलइंजीनियरिंग गुड्स और सोया उत्पादों से संभव हुआ। निर्यात में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ मध्यप्रदेश की रैंकिंग 15 से 11 पर पहुंची है। मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी डेढ़ माह में 5.60 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त होने की संभावना है। मक्का का क्षेत्रफल 5 लाख हेक्टेयर बढ़ने से यूरिया की मांग में वृद्धि हुई है। बैठक में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को भोपाल मेट्रो ट्रेन शुभारंभ और किसान सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया है।