मेरा बिल मेरा अधिकार योजना आज से शुरू हो गई। इस योजना के तहत लोगों को सभी वस्तुओं की खरीद का बिल लेने का प्रोत्साहन दिया जाएगा। योजना का उद्देश्य आम जनता के व्यवहार में और समाज में सांस्कृतिक परिवर्तन लाना है ताकि लोग चीजें खरीदने पर बिल लेने को अपना अधिकार समझें। इस योजना को असम, गुजरात, हरियाणा, पुडुचेरी, दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में प्रायोगिक आधार पर शुरू किया गया है।
योजना के तहत भाग्यशाली उपभोक्ताओं को पुरस्कार दिए जायेंगे। जीएसटी पंजीकृत आपूर्तिकर्ताओं से उपभोक्ताओं को जारी सभी बिजनेस टू कस्टमर इनवॉयस योजना के पात्र होंगे। न्यूनतम दो सौ रूपये के बिल को लक्की ड्रा में शामिल किया जाएगा। केंद्रीय मंत्रालय ने कहा है कि इनवॉइस मेरा बिल मेरा अधिकार मोबाइल एप पर अपलोड की जा सकती हैं। इन्हें वेबसाइट merabill.gst.gov.in. पर भी अपलोड किया जा सकता है। भारत में किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के सभी निवासी इस योजना में भाग ले सकते हैं। एक व्यक्ति लक्की ड्रॉ में भाग लेने के लिए एक महीने में अधिक से अधिक 25 बिल अपलोड कर सकता है।
योजना के तहत सरकार हर महीने लक्की ड्रॉ से चुने गए आठ सौ लोगों को दस-दस हजार रूपये के पुरस्कार देगी। हर महीने दस लोगों को दस-दस लाख रुपये के पुरस्कार दिए जायेंगे। बम्पर ड्रॉ हर तीन महीने में होगा। इसके तहत दो लोगों को एक-एक करोड़ रुपये के पुरस्कार दिए जाएगा। यह प्रायोगिक योजना 12 महीने तक लागू रहेगी।
News On AIR | सितम्बर 1, 2023 12:27 अपराह्न | invoice incentive scheme | Mera Bill Mera Adhikaar
चालान प्रोत्साहन योजना – मेरा बिल मेरा अधिकार आज से चुनिंदा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू