मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 21, 2025 11:33 पूर्वाह्न

printer

चाइना मास्‍टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट: भारत के सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी आज खेलेगी पुरूष डबल्‍स का फाइनल

चाइना मास्‍टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज शेनझेन में पुरूष डबल्‍स के फाइनल में भारत के सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का मुकाबला दक्षिण कोरिया के किम वन हो और सि‍ओ सियुंग जाई की जोड़ी से होगा। भारतीय जोडी ने कल सेमीफाइनल में ओलंपिक विजेता मलेसिया के आरोन चिया और सोह वोइ यिक की जोड़ी को 21-17, 21-14 से हराया।