चाइना मास्टर्स बैडमिंटन के सेमीफाइनल में, आज भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष जोड़ी का मुकाबला मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक से होगा।
रंकीरेड्डी और शेट्टी की जोड़ी ने कल क्वार्टर फाइनल में रेन जियांग यू और ज़ी हाओनान की चीनी जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।