चम्पावत जिले के लोहाघाट में प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के तहत टपक सिंचाई विधि यानी ड्रिप इरीगेशन प्रणाली पर दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सहायक उद्यान आधिकारी आशीष रंजन खर्कवाल ने बताया कि कार्यशाला में ग्लोबल वार्मिंग के कारण गिरते जल स्तर व सिमटते जल स्रोतों से कृषि व बागवानी के लिए के लिए संकट व चुनोतियों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में विशेषज्ञों ने किसानों को सिंचाई की आधुनिक तकनीक की जानकारी दी।
प्रगतिशील किसान मंयक पुनेठा बताते हैं कि पर्वतीय क्षेत्रों में टपक सिंचाई विधि कृषि के लिए काफी महत्वपूर्ण है और इससे पानी की बचत भी होती है।
Site Admin | जून 20, 2024 7:23 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
चम्पावत जिले के लोहाघाट में प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
