मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 12 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे

चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 12 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। शासन-प्रशासन और मंदिर समिति कपाटोत्सव की तैयारियों में जुटा है। श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए यात्रा मार्ग को बेहतर किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज बदरीनाथ तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने और धाम में निर्माणधीन कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए उन्होंने बदरीनाथ धाम और यात्रा मार्ग पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, वाहन पार्किंग सहित सुगम आवागमन के लिए सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। बदरीनाथ और चारधाम यात्रा मार्ग पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी पुख्ता इंतेजाम करने को कहा।