मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 14, 2025 3:36 अपराह्न

printer

चमोली जिले के मॉडल विलेज मैठाणा को कीवी उत्पादन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की कवायद शुरू

चमोली जिले के मॉडल विलेज मैठाणा को कीवी उत्पादन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की कवायद शुरू हो गई है। मैठाणा गांव की एक हेक्टेयर कृषि भूमि पर कीवी के पौधे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। यहां कुल 532 कीवी के पौधे लगाए जांएगे।

 

इसके लिए भूमि पर मजबूत ट्रेलिस सिस्टम तैयार किया गया है, जिसमें कीवी का अच्छा उत्पादन होगा। साथ ही यहां पर कैन्डुल पुष्प की इंटर क्रॉपिंग भी की जा रही है, जिससे किसानों को दोहरा लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कीवी पौधरोपण करते हुए गांव के अन्य किसानों को भी कीवी उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया।

 

जिला प्रशासन की ओर से किसानों को हर संभव सहयोग देने की बात कहने हुए जिलाधिकारी ने कृषकों को कीवी के अलावा मशरूम, बागवानी, हर्बल नर्सरी और अन्य सब्जियों के उत्पादन से जुड़ने का आह्वान किया।