मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 28, 2025 9:44 अपराह्न

printer

चन्‍द्रपुर और गढ़चिरौली को औद्योगिक केन्‍द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है: मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस ने कहा है कि विदर्भ के दो जिले चन्‍द्रपुर और गढ़चिरौली को औद्योगिक केन्‍द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन दो जिलों से डेढ़ लाख लोगों के लिए रोजगार सृजित होने की आशा की जा रही है।

 

मुख्‍यमंत्री ने आज चन्‍द्रपुर में जिला खनिज फाउंडेशन द्वारा तैयार की गई कॉफी टेबल पुस्तिका के विमोचन पर यह बात कही। मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस ने कहा कि औद्योगिक केन्‍द्रों के विकास के लिए पर्यावरण संबंधी चिंताओं पर भी विचार किया जा रहा है। कौशल विकास और रोजगार का उल्‍लेख करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि स्‍थानीय लोगों को शत-प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित करने के लिए एक प्रणाली विकसित की जाएगी। औद्योगिकीकरण के अलावा चन्‍द्रपुर जिले को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देना चाहिए। चन्‍द्रपुर और गढ़चिराली जिले औद्योगिक आकर्षण के रूप में उभर रहे हैं। यह औद्योगिक विकास एक समृद्ध अर्थव्‍यवस्‍था को बढ़ावा देगा।