चतरा जिला पुलिस ने उग्रवादी हमले में शहीद जवानों की याद में इस बार होली नहीं मनायी। इस वर्ष 7 फरवरी को सदर पुलिस, वशिष्ठ नगर पुलिस और वन विभाग की टीम पोस्ता (अफीम) नष्ट करने गम्हारतरी गयी थी। अफीम की खेती को नष्ट कर वापस लौट रही पुलिस टीम पर घात लगाये टीएसपीसी उग्रवादियों ने सदर थाना क्षेत्र के बैरियो के पास हमला किया था जिसमें दो जवान शहीद हो गये थे। वहीं तीन जवान घायल हो गये थे। जिले के पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय ने बताया कि शहीद जवान सुकन राम और सिकंदर सिंह की शहादत को देखते हुए कल जिला पुलिस ने होली नहीं मनाने का निर्णय लिया है।
Site Admin | मार्च 26, 2024 3:27 अपराह्न
चतरा जिला पुलिस ने उग्रवादी हमले में शहीद जवानों की याद में नहीं मनाई इस बार होली
