मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2024 6:35 अपराह्न

printer

चंपावत में हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं और तिरंगा शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए

चंपावत में आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के विभिन्न हिस्सों में रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं और तिरंगा शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज चम्पावत के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा रैली निकाली। मुख्य विकास अधिकारी एस के सिंह बताया कि जिले में आज से 15 अगस्त तक  हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर से गांव स्तर तक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।