भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में, चंडीगढ़ स्थित भारतीय वायु सेना के बेस रिपेयर डिपो ने आज हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को चंडीगढ़ के एयर ऑफिसर कमांडिंग और एयर कमोडोर निपुण गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
वरिष्ठ अधिकारियों और वायु योद्धाओं ने मातृभूमि के प्रति अपनी अटूट निष्ठा और समर्पण के प्रतीक के रूप में राष्ट्रीय ध्वज को गर्व से थामे हुए इस रैली में भाग लिया। मोटर साइकिल सवारों ने पूरे शहर में देशभक्ति का जोश फैलाते हुए और सामूहिक राष्ट्रीय गौरव को प्रेरित करते हुए साइकिल चलाई। राष्ट्र के शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित युद्ध स्मारक पर एक पुष्पांजलि समारोह भी आयोजित किया गया।