अगस्त 29, 2025 4:59 अपराह्न | Nifty | Sensex | share market

printer

घरेलू शेयर सूचकांक मामूली गिरावट के साथ हुआ बंद

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज बेंचमार्क घरेलू शेयर सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स दो सौ 70 अंक गिरकर उन्‍यासी हजार आठ सौ नौ पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी 74 अंक गिरकर चौबीस हजार चार सौ 26 पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के व्यापक बाजार सूचकांक नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। मिड-कैप सूचकांक में शून्‍य दशमलव चार प्रतिशत से अधिक और स्मॉल-कैप सूचकांक में लगभग शून्‍य दशमलव तीन प्रतिशत की गिरावट आई।