जून 26, 2025 7:33 अपराह्न

printer

घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन, आज तेजी का दौर रहा

घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन, आज तेजी का दौर रहा और सूचकांक वर्ष 2025 के नए शिखर बनाने में कामयाब रहे। बम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स एक दशमलव दो प्रतिशत की बढत से एक हजार अंकों का उछाल लेकर 83 हजार 756 के स्‍तर पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी एक दशमलव दो प्रतिशत की मजबूती से तीन सौ चार अंक बढकर 25 हजार 549 के स्‍तर पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में आधा प्रतिशत और स्‍मॉल कैप सूचकांक में शून्‍य दशमलव एक प्रतिशत की बढत दर्ज हुई।

    सेंसेक्‍स पैक की कम्‍पनियों में तीस में से 23 कम्‍पनियों में आज बढत रही। बढत वाली प्रमुख कम्‍पनियों में टाटा स्‍टील दो दशमलव छह प्रतिशत, बजाज फाइनेंस और भारतीय एयरटेल दोनों ढाई प्रतिशत की बढत से बंद हुए। गिरावट वाली कम्‍पनियों में ट्रेंट, स्‍टेट बैंक और टैक महिंद्रा शून्‍य दशमलव चार प्रतिशत तक के नुकसान से बंद हुए। मारुति में भी शून्‍य दशमलव तीन प्रतिशत की गिरावट रही।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला