वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने भारतीय कृषि उत्पादों, विशेष रूप से आमों की वैश्विक पहुंच बढ़ाने के प्रयासों के अंतर्गत अबू धाबी में आम संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया है। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास और लुलु समूह के सहयोग से ‘भारतीय आम की दिवानगी 2025’ आम उत्सव का शुभारंभ किया गया। मंत्रालय ने कहा कि आम संवर्धन कार्यक्रम का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ताओं, विशेष रूप से संयुक्त अरब अमीरात और खाड़ी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्रवासी भारतीयों के लिए भारत के आमों की बेहतरीन किस्मों का प्रदर्शन करना है।
Site Admin | जुलाई 3, 2025 5:59 अपराह्न
आमों की वैश्विक पहुंच बढ़ाने के प्रयासों के अंतर्गत अबू धाबी में आम संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन