मई 27, 2025 6:55 अपराह्न

printer

घरेलू शेयर बाजार आज उथल-पुथल भरे कारोबार में लगभग शून्‍य दशमलव सात प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए

घरेलू शेयर बाजार आज उथल-पुथल भरे कारोबार में लगभग शून्‍य दशमलव सात प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। दुनिया से आ रहे कमजोर संकेत और एफएमसीजी, आईटी और ऑटो सैक्‍टर्स में गिरावट ने बाजार को नीचे धकेला। 30 शेयरों पर आधारित बम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 625 अंक यानि शून्‍य दशमलव सात-छह प्रतिशत की गिरावट के साथ 81 हजार 552 अंको पर आ गया। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 175 अंक यानि शून्‍य दशमलव सात प्रतिशत गिरकर 24 हजार 826 पर बंद हुआ।

    दूसरी ओर, बम्‍बई शेयर बाजार के व्‍यापक बाजार ने अच्‍छा प्रदर्शन किया। मिडकैप सूचकांक में शून्‍य दशमलव एक-आठ प्रतिशत और स्‍मॉल कैप सूचकांक में लगभग शून्‍य दशमलव दो प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला