गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के पर्रा गांव में राशन दुकान पर सो रहे राशन डीलर को बीती रात हाथियों के झुंड ने कुचल कर मार डाला। ग्रामीणों ने बताया कि चार दिन पहले डीलर ने भंडरिया से राशन का उठाव कर उसे राशन दुकान पर लाया था। लेकिन उसका वितरण अब तक नही किया गया था।
डीलर ने मंगलवार को गांव के लोगों को राशन वितरण करने की बात कही थी। लेकिन इसी बीच सोमवार की रात हाथियों ने चावल खा लिया और डीलर को मार डाला।