मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 14, 2024 11:07 पूर्वाह्न

printer

ग्वालियर में 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी ‘रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव’

ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित होने जा रही है। इस रीजनल कॉन्क्लेव के माध्यम से स्थानीय उद्यमियों के साथ देश के बड़े-बड़े उद्यमियों को जोड़कर ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में औद्योगिक निवेश व औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसमें लगभग एक हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने मंगलवार को आईडीसी के अधिकारियों की बैठक लेकर रीजनल कॉन्क्लेव की तैयारियों की समीक्षा की। कॉन्क्लेव में स्थानीय एवं प्रदेश के उत्पादों पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। जिसमें 42 स्टॉल पर उत्पादों को प्रदर्शित किया जायेगा। कॉन्क्लेव से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्थानीय औद्योगिक संघों के पदाधिकारियों व उद्योगपतियों से संवाद करेंगे।