किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने किसानों से अपील की है कि वह ग्रीष्मकालीन मूंग में कीटनाशक एवं खरपतवारनाशक दवाईयों का उपयोग कम करें। प्रदेश में लगभग 14.39 लाख हेक्टेयर में तीसरी फसल के रूप में मूंग की फसल ली जा रही है, जिसका उत्पादन 20.29 लाख मेट्रिक टन होता है। मुख्यतः नर्मदापुरम, जबलपुर एवं भोपाल संभाग में इसकी खेती की जाती है। इससे किसानों की आय में वृध्दि हुई है, परंतु इसमें कीटनाशक एवं खरपतवारनाशक दवा का उपयोग अधिक किया जा रहा है। इन दवाओं के अंश मूंग फसल में शेष रह जाते हैं, जो कि सेहत के लिए हानिकारक हैं।
Site Admin | मार्च 11, 2025 11:35 पूर्वाह्न
ग्रीष्मकालीन मूंग में कीटनाशक एवं खरपतवारनाशक का उपयोग कम करें : कृषि मंत्री श्री कंषाना
