मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 8, 2024 7:18 अपराह्न | Andhra Pradesh

printer

ग्रामीण विकास राज्‍य मंत्री डा. प्रेमासनी चन्‍द्रशेखर ने आज आंध्र प्रदेश के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।  

 

ग्रामीण विकास राज्‍य मंत्री डा. प्रेमासनी चन्‍द्रशेखर ने आज आंध्र प्रदेश के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्‍होंने वेंकटाकृष्‍णापुरम, अनुमरलापुडी, तंगेलामुडी और आसपास के क्षेत्रों में पानी में डूबी फसलों का निरीक्षण किया।

श्री चन्‍द्रशेखर के साथ पोन्‍नूर के विधायक धुलीपल्‍ला विनोद भी थे। उन्‍होंने किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्‍यायें सुनीं। क्षेत्र के कई किराये के किसानों को पूर्व भुगतान के  पट्टों के कारण 50000 से अधिक  रूपये का नुकसान हुआ है। उन्‍होंने किसानों को आश्‍वासन दिया कि उनको नुकसान से बचाने के लिये कदम उठाये जायेंगे। श्री चन्‍द्रशेखर ने किसानों के लिये अतिरिक्‍त राहत पैकेज का भी वायदा किया। उन्‍होंने जल निकासी प्रणाली की युद्व स्‍तर पर सफाई, आधुनिकीकरण और विस्‍तार करने के लिये 300 करोड रूपये की योजना की घोषणा की।