गौतमबुद्धनगर में आज प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये रोजगार मिशन इण्डस्ट्रीज कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है कि राज्य में अधिक निवेश आये और इसके लिए उन्होंने निवेशकों को आश्वस्त किया कि प्रदेश में उद्योग लगाने पर उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
अनिल राजभर ने कहा कि सरकार युवाओं को प्रशिक्षित करने और कुशल बनाने के लिये योजना बना रही है। मीट में विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 50 प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ जिले के निजी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ने प्रतिभाग किया।
जब उत्तर प्रदेश में सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कराई तो रिकॉर्ड साढ़े सैंतीस लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव और आधे से ज्यादा प्रस्ताव को जमीनी धरातल पर उतारने में सरकार को सफलता भी मिली है। अभी उत्तर प्रदेश को छः जोन में बांटकर हम ट्रेनिंग सेंटर बनाने जा रहे हैं और जिस तरह की भी आपकी डिमांड है हम अपने नौजवानों को उस तरह से तैयार करने का हमारा विभाग उसपे प्रयास करने का है।