नवम्बर 5, 2024 5:50 अपराह्न | Ladakh

printer

गोशान द्रास में लद्दाख के पहले पोलो स्‍टेडियम का लोकार्पण

 

 

लद्दाख में उपराज्‍यपाल ब्रिगेडियर बी. डी. मिश्रा ने आज गोशान द्रास के हॉर्स पोलो मैदान में चौथे एल जी हॉर्स पोलो कप 2024 का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंने गोशान द्रास में लद्दाख के पहले पोलो स्‍टेडियम का लोकार्पण किया।  इस स्‍टेडियम को छह करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है।

    यह कार्यक्रम पोलो विरासत को संरक्षित रखने और स्‍थानीय खेल प्रतिभाओं तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लद्दाख के संकल्‍प का परिचायक है।