गोवा के मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि 1975 में लगाया गया आपातकाल एक संवैधानिक हत्या थी। उन्होंने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के इस काले अध्याय से आज के युवाओं को अवगत कराया जाना चाहिए।
1975 के आपातकाल को संविधान पर जान बूझकर किया गया हमला बताते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सावंत ने कहा कि कॉलेज के पाठ्यक्रम में आपातकाल के इतिहास को शामिल किया जाना चाहिए। इससे युवा पीढ़ी लोकतंत्र की रक्षा के महत्व को समझ सकेंगे।
उन्होंने यह बात संविधान हत्या दिवस मनाने के लिए मडगांव स्थित करे लॉ कॉलेज में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कही। इस कार्यक्रम में मडगांव के विधायक दिगंबर कामत, मुख्य सचिव डॉक्टर वी. कैंडावेलू, उच्च शिक्षा निदेशक भूषण सवैकार, विद्या विकास मंडल के अध्यक्ष नितिन कुनकोलिएनकर और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।