केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि गोरखपुर हरियाणा परमाणु ऊर्जा संयंत्र में वर्ष 2031 से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा।
श्री मनोहर लाल ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ फतेहाबाद जिले के भूना खंड के गोरखपुर गांव में स्थापित किए जा रहे इस संयंत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संयंत्र की दो इकाइयों की उत्पादन क्षमता 1400 मेगावाट होगी। उन्होंने कहा कि इससे न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश को फायदा होगा।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 42 हजार करोड़ रुपये की इस परियोजना की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 2800 मेगावाट होगी। वर्ष 2032 में दो और इकाइयां भी 1400 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू कर देंगी।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि इस परियोजना की निर्माण कंपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के अंतर्गत आसपास के गांवों में विकास परियोजनाओं पर 80 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।