राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने आज राज्यसभा में बताया कि कार्य मंत्रणा समिति ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि 13 अगस्त 2025 से छह महीने के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया है। गृह मंत्री अमित शाह संसद के मौजूदा सत्र में राज्य में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने के लिए उच्च सदन में एक वैधानिक प्रस्ताव पेश करेंगे। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद इस साल 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था।
Site Admin | जुलाई 29, 2025 4:32 अपराह्न
गृह मंत्री अमित शाह संसद के मौजूदा सत्र में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने के लिए उच्च सदन में एक वैधानिक प्रस्ताव पेश करेंगे