जुलाई 29, 2025 4:32 अपराह्न

printer

गृह मंत्री अमित शाह संसद के मौजूदा सत्र में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने के लिए उच्च सदन में एक वैधानिक प्रस्ताव पेश करेंगे

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने आज राज्यसभा में बताया कि कार्य मंत्रणा समिति ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि 13 अगस्त 2025 से छह महीने के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया है। गृह मंत्री अमित शाह संसद के मौजूदा सत्र में राज्य में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने के लिए उच्च सदन में एक वैधानिक प्रस्ताव पेश करेंगे। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद इस साल 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला