प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय आपदा मोचन बल – एन डी आर एफ के स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि देश उन पुरुषों और महिलाओं के प्रति गहरी सराहना व्यक्त करता है जिनकी व्यावसायिकता और दृढ़ संकल्प संकट के क्षणों में अचूक रहते हैं।
श्री मोदी ने कहा कि जब कोई आपदा आती है, तो एन डी आर एफ कर्मी सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी जीवन की रक्षा करने, राहत प्रदान करने के लिए अथक प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि एन डी आर एफ कर्मियों का कौशल और कर्तव्यनिष्ठा सेवा के उच्चतम मानकों का उदाहरण है।
श्री मोदी यह भी बताया कि वर्षों से एन डी आर एफ आपदा की तैयारी और प्रतिक्रिया में मिसाल बनकर उभरा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत सम्मान अर्जित किया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने आज राष्ट्रीय आपदा मोचन बल- एनडीआरएफ को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि आपदाओं के दौरान राष्ट्र के भरोसे का स्तंभ एनडीआरएफ ही है।
गृहमंत्री ने कहा कि आपदा-प्रतिरोधी देश बनाने के सरकार के संकल्प को साकार करने में यह प्रतिक्रिया बल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने दूसरों की सुरक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।