सितम्बर 2, 2023 5:25 अपराह्न | शाह-इसरो

printer

गृहमंत्री अमित शाह ने देश के पहले सौर मिशन, आदित्य एल-1 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई दी

गृहमंत्री अमित शाह ने देश के पहले सौर मिशन, आदित्य एल-1 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई दी है। श्री शाह ने कहा है कि वैज्ञानिकों ने एक बार फिर अपनी ताकत और प्रतिभा को साबित किया है। उन्‍होंने कहा कि सौर मिशन के सफल प्रक्षेपण पर पूरे देश को गर्व और प्रसन्‍नता है। श्री शाह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के अमृतकाल में अंतरिक्ष क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करने की दिशा में एक बडा कदम है।