मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 2, 2025 2:07 अपराह्न

printer

गुरू तेगबहादुर की 350वीं शहीदी शताब्‍दी और श्री अमृतसर साहिब का 450वां स्‍थापना दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है पंजाब

पंजाब, अभूतपूर्व भव्‍यता और आधुनिक वैश्विक आउटरीच के साथ श्रीगुरू तेगबहादुरजी की 350वीं शहीदी शताब्‍दी और श्री अमृतसर साहिब का 450वां स्‍थापना दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है।

 

शहीदी शताब्‍दी, इस वर्ष नवम्‍बर महीने में मनाई जाएगी, वहीं श्री अमृतसर साहिब का 450वां स्‍थापना दिवस वर्ष 2027 में मनाया जाएगा। इन ऐतिहासिक अवसरों को आधुनिक उपकरण, प्रौद्योगिकी और वैश्विक मंचों का उपयोग करके मनाया जाएगा ताकि गुरूओं की विरासत पंजाब और भारत से निकलकर विश्‍व के हर कोने तक पहुंच सके।

 

पंजाब विधानसभा के अध्‍यक्ष कुलतार सिंह संधावान ने बताया कि राज्‍य सरकार संगत श्रद्धालुओं, धार्मिक संगठनों और नागरिकों से सुझाव प्राप्‍त करने के लिए पहले ही व्‍हाटस नम्‍बर, ई-मेल आईडी और आधिकारिक वेबसाइट तैयार कर चुकी है।

 

व्‍हाट्स नम्‍बर – 7380010010 है, ई-मेल है – gtb350.pb@gmail.com, amritsar450.pb@gmail.com और वेबसाइट है – campaign.punjab.gov.in.

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला