अगस्त 7, 2025 6:00 अपराह्न

printer

गुजरात 79वें स्‍वाधीनता दिवस के अवसर पर कल से 15 अगस्‍त तक व्‍यापक स्‍तर पर हर घर तिरंगा, हर घर स्‍वच्‍छता अभियान की शुरूआत करेगा

गुजरात 79वें स्‍वाधीनता दिवस के अवसर पर कल से 15 अगस्‍त तक व्‍यापक स्‍तर पर हर घर तिरंगा, हर घर स्‍वच्‍छता अभियान की शुरूआत करेगा। खेल और युवा कार्यक्रम राज्‍य मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि इस अभियान में पूरे राज्‍य में भव्‍य तिरंगा यात्रा, स्‍वच्‍छता रैली और कई देश भक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

राजकोट, सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद सहित बडे शहरों में से प्रत्‍येक शहर बारी-बारी से नौ, दस, ग्‍यारह और बारह अगस्‍त को दो से तीन किलोमीटर की तिरंगा यात्रा का आयोजन करेगा। इसी प्रकार के आयोजन गुजरात के जिला मुख्‍यालयों, नगर पालिकाओं, तालुकाओं और गांवों में किए जाएंगे। 12 से 15 अगस्‍त तक विभिन्‍न स्‍थानों पर तिरंगा यात्रा के अलावा, स्‍वच्‍छता रैलियों में जनभागीदारी और स्‍वच्‍छता संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सप्‍ताह भर के इस अभियान के दौरान राज्‍य के सभी घरों, दुकानों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्‍थलों पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराने का आग्रह किया जाएगा। शिक्षा विभाग स्कूलों में देशभक्ति थीम पर आधारित फैंसी ड्रेस, पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करेगा। इसके अलावा शिक्षा विभाग सैनिकों और पुलिस कर्मियों के लिए तिरंगा राखी भी बनाएगा।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला