जून 12, 2025 7:54 अपराह्न

printer

गुजरात सरकार ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी किए

गुजरात सरकार ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना के मद्देनजर अहमदाबाद के बी. जे. मेडिकल कॉलेज में डीएनए परीक्षण की व्यवस्था की है। विमान यात्रियों के परिजनों और करीबी लोगों, विशेषकर उनके माता-पिता और बच्चों से पीड़ितों की जल्द से जल्द पहचान करने के लिए उनके नमूने घटनास्थल पर जमा करने को कहा गया है। गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव धनंजय द्विवेदी ने बताया कि करीब 50 घायल लोगों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया है और उन्हें बेहतरीन उपचार दिया जा रहा है। श्री द्विवेदी ने यह भी कहा कि सिविल अस्पताल ने यात्रियों और अन्य घायलों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर – 6357373831 और 6357373841 जारी किए हैं।

    श्री द्विवेदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि अहमदाबाद सिविल अस्पताल के छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और अन्य आवासीय क्षेत्र उस क्षेत्र में स्थित हैं जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।