मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 2, 2025 10:37 पूर्वाह्न

printer

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में बायलर फटने से देवास जिले के 10 मजदूरों की मौत

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में बायलर फटने से देवास जिले के 10 मजदूरों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रूपए और घायल श्रमिकों को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।   

   

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को समन्वय के लिए दुर्घटना स्थल पर (बनासकांठा) भेजा है। सरकार उनकी हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। पीड़ितों को हर जरूरी मदद मुहैया कराई जाएगी।