मई 17, 2025 8:21 अपराह्न

printer

गाजियाबाद के नमो भारत स्‍टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो और नए प्रवेश द्वार खेले गए हैं

गाजियाबाद के नमो भारत स्‍टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो और नए प्रवेश द्वार खेले गए हैं। आर आर टी एस ने बताया कि गाजियाबाद स्‍टेशन ने आवागमन के लिए अब कुल चार प्रवेश और निकास द्वार उपलब्‍ध हैं। आर आर टी एस के अनुसार इससे यात्रियों को भारी यातायात वाली सडकों को पार करने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।