गाजा में कल रात से लेकर सुबह तक हुए इस्रायली हवाई हमलों में 49 लोग मारे गए हैं। शिफा अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार मृतकों में से 12 फलीस्तीनी स्टेडियम और आठ नजदीकी इमारतों में शरण लिए हुए थे। 20 से अधिक शवों को नासिर अस्पताल ले जाया गया। बढते हमलों के बीच अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि एक सप्ताह के भीतर युद्ध विराम समझौता हो सकता है। इस्रायल के सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर के बातचीत के लिए वाशिंगटन आने की उम्मीद है।
Site Admin | जून 28, 2025 5:16 अपराह्न
गाजा में कल रात से लेकर सुबह तक हुए इस्रायली हवाई हमलों में 49 लोग मारे गए हैं