सितम्बर 1, 2024 8:06 अपराह्न | polio

printer

गजा पट्टी में संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने आज छह लाख 40 हजार बच्चों को पोलियो प्रतिरोधक टीका लगाने का महत्वाकांक्षी अभियान शुरू किया  

 

 

    पश्चिम एशिया में, गजा पट्टी में संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने आज छह लाख 40 हजार बच्चों को पोलियो प्रतिरोधक टीका लगाने का महत्वाकांक्षी अभियान शुरू किया। इस दौरान लगातार तीन दिन तक कम से कम आठ घंटे के लिए युद्धबंदी रहेगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि 10 वर्ष से कम आयु के 90 प्रतिशत बच्चों को पोलियो प्रतिरोधक खुराक दी जाएगी।

    संयुक्‍त राष्‍ट्र विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यदि पोलियो के वायरस से नहीं निपटा गया, तो व्यापक क्षेत्रीय प्रकोप के उभरने से कई और बच्‍चे प्रभावित हो सकते है।

    इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि पोलियो टीकाकरण के लिए युद्ध को कुछ समय के लिए रोकने को युद्धविराम नहीं समझा जाना चाहिए।