प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने हल्द्वानी के गौला पार स्टेडियम में नवनिर्मित फुटबॉल मैदान और हल्द्वानी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। फुटबॉल मैदान दो करोड़ अस्सी लाख रुपए, जबकि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पन्द्रह करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है। इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि इन नई सुविधाओं का निर्माण क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और 38वें राष्ट्रीय खेलों के ऐतिहासिक आयोजन में मील का पत्थर साबित होगा। श्रीमती आर्या ने राष्ट्रीय खेलों के लिए फुटबॉल के विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें विशेष स्पोर्ट्स किट वितरित किए।
Site Admin | दिसम्बर 26, 2024 1:33 अपराह्न
खेल मंत्री रेखा आर्या ने हल्द्वानी के गौला पार स्टेडियम में नवनिर्मित फुटबॉल मैदान और हल्द्वानी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया
