मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 1, 2025 8:15 पूर्वाह्न

printer

खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली में स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स और रेंजर्स को राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान किए

युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कल नई दिल्ली में स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स और रेंजर्स को राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान किए। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. मांडविया ने कहा कि देश सेवा के आदर्श के आधार पर व्यक्ति को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि भारतीयों के मूल्य उन्हें राष्ट्र और जन सेवा के लिए स्काउट्स और गाइड्स का हिस्सा बनने को प्रेरित करते हैं।

 

डॉ. मांडविया ने 2016, 2018 से 2021 तक के 470 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स और रेंजर्स को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर भारत स्काउट्स और गाइड्स के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार जैन ने कहा कि स्काउट्स और गाइड्स केवल एक कौशल-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं हैं, बल्कि ये एक जीवन शैली का प्रतिनिधित्व करते हैं और हमें स्मरण कराते हैं कि पूरा विश्व एक परिवार है।