दिसम्बर 18, 2025 8:20 अपराह्न

printer

खेलो इंडिया योजना के तहत अप्रैल 2024 तक 28,000 से अधिक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण: केंद्र सरकार

केंद्र सरकार ने बताया है कि अप्रैल 2024 तक खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत देशभर के खेलो इंडिया केंद्रों में 28 हजार से अधिक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया है। खेल और युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पूरे देश में नौ सौ 91 खेलो इंडिया केंद्र काम कर रहे हैं। श्री मांडविया ने यह भी बताया कि खेलो इंडिया के पदक विजेता भारत सरकार की रोजगार योजनाओं में नौकरियों और प्रोत्साहनों के पात्र हैं।